पहले प्रधानमंत्री मोदी लगवाए कोरोना का टीका

First Prime Minister Modi got Corona vaccine
पहले प्रधानमंत्री मोदी लगवाए कोरोना का टीका
पहले प्रधानमंत्री मोदी लगवाए कोरोना का टीका

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले कोरोना टीका लगवा कर टिकाकरण का शुभारम्भ करें। सोमवार को मलिक ने कहा कि 16 जनवरी से देश में कोराना टीकाकरण शुरु होने वाला है। कुछ लोगों के मन में कोरोना टीका को लेकर कुछ आशंका है। इस लिए लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहले करोना टीका लगवा कर इस अभियान की शुरुआत करें। 
 
दिहाडी मजदूर, आटो-टैक्सी चालकों को मिले मुफ्त टीका
प्रदेश भाजपा (उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष संजय पांडेय ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर मांग की है कि राज्य के दिहाडी मजदूर, आटोरिक्शा, टैक्सी चालक व निजी सुरक्षा रक्षकों के लिए मुफ्त में कोराना टीका उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन ने इस वर्ग की आर्थिक सेहत और बिगाड़ दी है। इस दौरान इन्हें सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस लिए अब टीकाकरण अभियान में इन्हें राज्य सरकार मुफ्त में टीका उपलब्ध कराए। पांडेय ने कहा कि ये वे लोग हैं जिनके कोराना वायरस की चपेट में आने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है।   
 

Created On :   11 Jan 2021 12:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story