- Home
- /
- फिशरीज हब से मत्स्य उत्पादकों को...
फिशरीज हब से मत्स्य उत्पादकों को मिलेगा लाभ

डिजिटल डेस्क, अमरावती । मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर ने शनिवार को शहर में निर्मित हो रहे फिशरीज हब का निरीक्षण किया। इस प्रकल्प के कारण मत्स्य उत्पादक कोली समाजबंधु, व्यवसायी तथा ग्राहकों को लाभ होनेवाला है। मनपा क्षेत्र में फिशरीज हब का निर्माण कर निलक्रांति योजना के तहत यह उपक्रम चलाया जा रहा है। इस प्रकल्प के लिए केंद्र शासन व राज्य शासन ने निधि उपलब्ध कर दी है। यह प्रकल्प मनपा चला रही है। इस प्रकल्प पर 21.82 करोड रुपए खर्च किए जा रहे है। ताजी और उचित दाम की मछलियों के खाद्य उत्पादन का व्यापार, गोदाम, प्रक्रिया, वितरण और निर्यात के लिए अमरावती मनपा क्षेत्र में मत्स्य व्यवसाय हब तैयार किया जा रहा है। मनपा अायुक्त ने यह फिशरीज हब तैयार कर सभी आवश्यक सुविधा और ग्राहकों को दर्जेदार मछलियां उपलब्ध करवाने, गुणवत्ता नियंत्रण उपकरण की भी सुविधा रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय फिशर अथवा मछलियों की किसानों को आवश्यक सुविधा देना आवश्यक है। साथ ही महिलाओं को मजबूत करनेवाली और ग्रामीण इलाकों में नौकरी का अवसर निर्माण करनेवाला यह िफशरी हब है। विशेषकर यातायात और विपणन क्षेत्र में स्वयं रोजगार का अवसर निर्माण करनेवाला यह प्रकल्प है। पोस्ट हार्वेस्ट सुविधा जैसे आईस्कड फिश, प्रीप्रोसेंसिंग, फिश ड्रेसिंग और मूल्यवर्धित उत्पादन और उसके मुताबिक उत्पादकों के लिए और ग्राहकों को गुणवत्ता उत्पादन की पूर्तता इस प्रकल्प से होनेवाली है।
Created On :   29 Jan 2022 8:01 PM IST