- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- five arrested for planning loot
दैनिक भास्कर हिंदी: बना रहे थे लूट की योजना, पहुंच गई पुलिस, हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,कटनी। लंबे समय से राहगीरों व वाहन चालकों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच कुख्यात आरोपियों को पकडने में माधवनगर पुलिस ने सफलता हासिल की है। आरोपी ग्राम भरौली-गैतरा के समीप स्थित एक वेयर हाऊस के पास घातक हथियारों से लैस होकर लूट व डकैती डालने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से हथियार व दो दो-पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस-
थाना प्रभारी एचआर पांडेय ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र में राहगीरों के साथ लूटपाट की शिकायतें काफी समय से मिल रही थीं। इसी दौरान सोमवार-मंगलवार की रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ युवक भरौली-गैतरा के पास लूट की योजना बना रहे हैं। खबर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद थाना प्रभारी, एएसआई दिनेश करोसिया, एएसआई धनंजय पांडेय, एएसआई रामकुमार झारिया, प्रधान आरक्षक विजेंद्र विश्वकर्मा, आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक अमित सेंगर,पिंटू कुमार की टीम बनाकर मौके के लिए रवाना हुए। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी करके पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरोह बनाकर राहगीरों से करते थे लूटपाट-
दो पहिया वाहनों के माध्यम से लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना माधवनगर थाना अंतर्गत कुम्हार मोहल्ला निवासी बल्लू उर्फ सत्यनारायण बेन पिता गोबिन्द बेन उम्र 27 वर्ष सहित अमीरगंज निवासी राजा उर्फ सतीश पिता श्यामलाल केवट उम्र 24 वर्ष, छोटू उर्फ विकास पिता सुरेन्द्र दुबे उम्र 19 वर्ष, सांई मंदिर के पीछे अमीरगंज निवासी विकास उर्फ हरीनारायण पिता महेन्द्र केवट उम्र 19 वर्ष व सुमित पिता प्रहलाद बर्मन उम्र 19 वर्ष, निवासी अमीरगंज को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक 12 बोर का लोडेड देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, 12 बोर का एक बटनदार आधुनिक चाकू, एक दो फुट की छोटी तलवार, एक बेसवाल का डंडा, एक काला रेगजीन का बैग जब्त कर पुलिस ने धारा 99, 402 व 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी के मुताबिक सभी आरोपी अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई वारदातों से पर्दा उठ सकता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूल में अज्ञात बदमाशों का हमला, महत्वपूर्ण दस्तावेज किए आग के हवाले
दैनिक भास्कर हिंदी: GRP टीम ने सोने के जेवरों के साथ शातिर बदमाश को दबोचा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर : बम फेंक कर भागे बदमाश, आवाजों से घबराए लोग
दैनिक भास्कर हिंदी: दिनदहाड़े चार आरोपियों ने कुख्यात बदमाश को उतारा मौत के घाट
दैनिक भास्कर हिंदी: अपराधियों के हौंसले बुलंद, पुलिस पर हमले से बाज नहीं आ रहे बदमाश