- Home
- /
- महिला पार्षद के रिश्तेदार सहित पांच...
महिला पार्षद के रिश्तेदार सहित पांच पकड़े गए, 7 इंजेक्शन जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेमडेसिविर की कालाबाजारी को लेकर शुक्रवार की रात बेलतरोड़ी पुलिस ने वर्धा रोड स्थित खापरी में छापेमारी कर महिला पाषर्द के रिश्तेदार सहित 5 लोगों को पकड़ा है। देर रात तक चली इसी कार्रवाई के दौरान उनके घरों पर भी छापे मारे गए। रेमडेसिविर के कुल 7 इंजेक्शन जब्त किए गए हैं। प्रकरण में और भी लोग शामिल होने की आशंका है। प्रकरण को लेकर भारी गोपनीयता बरती गई। पुलिस आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने से कतराती रही। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।
यह हैं आरोपी
आरोपियों में अतुल भीमराव वालके (36), आयुर्वेदिक ले-आउट, एनआईटी कॉम्प्लेक्स, पार्षद का रिश्तेदार मनोज वामनराव कांबडे (40), जूनी शुक्रवारी, पृथ्वीराज देवेंद्र मोहिते (36), रहाटे कालोनी, अनिल वल्लभदास ककाणे (52), टेलीफोन एक्सचेंज चौक स्थित आशीष टावर और अश्विन देवेंद्र शर्मा (32), नरेंद्र नगर स्थित गावंडे ले-आउट निवासी हैं।
रात 8 बजे : आरोपी की जेब में मिला इंजेक्शन
शुक्रवार की रात 8 बजे वर्धा रोड स्थित खापरी में मनोज कांबले नामक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, मनोज रेमडेसिविर की कालाबाजारी में लिप्त है। उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन मिला।
पूछताछ में कहा-रिश्तेदार भर्ती है, अस्पताल ले गई पुलिस
पूछताछ में मनोज ने पुलिस को बताया कि, उसका एक रिश्तेदार कोविड-19 का मरीज है और उसकी हालत बहुत खराब है। वह निजी अस्पताल में भर्ती है। उसके लिए रेमडेसिविर लेकर जा रहा हूं, लेकिन वह रेमडेसिविर कहां से लाया, यह नहीं बता पाया।
अस्पताल में कोई भर्ती नहीं था
सच्चाई जानने के लिए पुलिस मनोज को उस अस्पताल ले गई, जहां उसका रिश्तेदार भर्ती था, लेकिन वहां मनोज का कोई रिश्तेदार भर्ती नहीं था। इससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया कि, मनोज रेमडेसिविर की कालाबाजारी में ही लिप्त है।
घर में मिले दो रेमडेसिविर
इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। घर से और दो रेमडेसिविर िमले हैं। इसके बाद पुलिस ने कालाबाजारी में लिप्त मनोज के अन्य साथियों को भी दबोच लिया है।
45-45 हजार में बेच रहे थे
कुल सात रेमडेसिविर जब्त किए गए हैं। जिसे वह 45-45 हजार रुपए में बेच रहे थे। इस बीच और दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था। डॉ. अक्षय शिंदे, निरीक्षक विजय आकोत के मार्गदर्शन में उप-निरीक्षक मंडपे और उनकी टीम ने कार्रवाई की।
Created On :   24 April 2021 3:29 PM IST