स्कूटी व मोटर साइकिल की भिडत में पांच घायल

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के सलेहा थाना अंतर्गत कटन के पास स्कूटी और मोटरसाइकिल की भिड़त में पांच लोगों के घायल हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेहा-कटन मार्ग मेंं मजदूरी करके लौट रहे मोटरसाइकिल में सवार दो लोग एवं स्कूटी में सवार तीन व्यक्तियों की कटन रोड पर जोरदार भिडंत हो गई। जिसमेंं मोटर साइकिल में सवार सुमित आदिवासी उम्र २२ वर्ष एवं कमलेश उम्र ४० वर्ष दोनों जा रहे थे तभी सामने से स्कूटी आ गई जिससे दोनों वाहनों की भिडत हो गई। वहीं स्कूटी में सवार तीनों लोगो को मामूली चोटे बताई जा रही हैं। वहीं इनमें से एक घायल को गंभीर चोट बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर घायलों का इलाज जारी है।
Created On :   5 Feb 2023 2:55 PM IST