पुणे में मिले पांच और नए कोरोना पाजिटिव मरीज

Five more new corona positive patients found in Pune
पुणे में मिले पांच और नए कोरोना पाजिटिव मरीज
पुणे में मिले पांच और नए कोरोना पाजिटिव मरीज

डिजिटल डेस्क,पुणे । पुणे शहर में बुधवार को पांच नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं। शहर में मरीजों का आंकड़ा 36 हुआ है। यह जानकारी विभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई।विभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुणे विभाग में पुणे शहर में कोरोना संक्रमण हुए मरीजों की संख्या बुधवार दोपहर 2 बजे तक पांच से बढ़ी। पुणे विभाग में कुल मरीजों की संख्या 77 हुई है। जिनमें से पुणे 36, पिंपरी चिंचवड़ 12, सातारा 2, सांगली 25 तथा कोल्हापुर 2 ऐसे हैं। अब तक 16 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं जिस कारण उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है। 

अंगनवाड़ी सेविका कोरोना मुक्त
अंगनवाड़ी सेविका के तौर पर काम करनेवाली 41 वर्षीय महिला कोरोना मुक्त हुई हैं। शुरू से ही उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालत गंभीर होने के बावजूद उसने इच्छाशक्ति के बल पर कोरोना पर मात की है। इलाज के बाद की जानेवाली जांच के रिपोर्ट निगेटिव आए हुए है। महिला की फिर एक बार जांच की जाएगी। उसके रिपोर्ट भर निगेटिव आए तो उसे अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जाएगा। यह वही महिला हैं जिसे कोरोना का संक्रमण होने की बात स्पष्ट होने के बाद वह होकर आई एक गांव पूरा क्वारेंटाइन किया गया था।   
  

Created On :   1 April 2020 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story