सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

Five people including four women died in road accident
सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
तमिलनाडु सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की उस वक्त मौत हो गई, जब मिनी वैन एक ट्रक से टकरा गई। तमिलनाडु के इरोड जिले के परप्पलायम में हुई, इस दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हो गए। मिनीवैन में सवार यात्री डिंडीगुल जिले के पलानी में धानदयुथापानी मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान मोहन की पत्नी थेनमोझी (20), थेवानी (45), मंजू (18), अरुकानी (40) और मिनी वैन चालक प्रकाश उर्फ पदयप्पन (24) के रूप में हुई है। मोहन, कुमारसन और मुथुस्वामी को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने बताया कि शिवगिरी से इरोड जा रहे ट्रक से लदा सीमेंट दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मिनीवैन से टकरा गया। हादसे में मिनी वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथी मोटर चालकों द्वारा पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कर्मियों ने घायलों को बचाया गया। चार महिलाओं और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक मणिकांतन (41) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

(आईएएनएस)

Created On :   18 Nov 2021 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story