लोडेड पिस्टल से खेल रहे थे बच्चे, गोली चलने से 5 साल के मासूम की मौत

five year old child died during playing with pistol in Shadol
लोडेड पिस्टल से खेल रहे थे बच्चे, गोली चलने से 5 साल के मासूम की मौत
लोडेड पिस्टल से खेल रहे थे बच्चे, गोली चलने से 5 साल के मासूम की मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल। यहां खेल -खेल में पिस्टल चल जाने के कारण एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई । इस मामले में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं । पस्टल बच्चों के हांथ कैसे लगा और कैसे लोड हुआ इसका भी अभी सही जबाब नहीं मिल पाया है । प्राथमिक जानकारी के अनुसार पिस्टल मामा के बिस्तर के नीचे रखा था जिसे बच्चों ने खिलौना समझ कर निकाल लिया और खेलने लगे ।
खेल-खेल में चली गोली
गांव में चर्चा इस बात की भी है कि बच्चे पिस्टल को खिलौना समझकर खेल रहे थे और गलती से ट्रिगर दब गया और गोली प्रसून के माथे को चीरती हुई निकल गई। जबकि सिंहपुर थाना प्रभारी उपेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि गोली रामजी शर्मा के हाथ से चली है। जो खोखा मिला है, वह 32 बोर की पिस्टल का है। इसे खींचना पड़ता है तब गोली लोड होती है। बच्चों के लिए इसे खींचना आसान नहीं है। पुलिस ने रामजी शर्मा के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या और 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।  
जबलपुर नहीं पहुंच सका
गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उसे लेकर परिजन शहडोल के एक निजी अस्पताल आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में कुंडा के पास उसने दम तोड़ दिया। बाद में उसे सिंहपुर लाया गया।  पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन उसे उसके पैतृक गांव नरवार जिला उमरिया ले गए।
सिंहपुर में मामा की अवैध पिस्टल से गोली चलने से मामूम बच्चे की मौत से पूरा गांव शोक संतृप्त है। पूरे दिन घर पर लोगों का तांता लगा रहा। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि मासूम प्रसून अब इस दुनिया में नहीं है।
सिंहपुर निवासी रामजी शर्मा अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ रहता है। उनके साथ पांच वर्षीय भांजा प्रसून भी रहता था। बताया जा रहा है कि जब प्रसून का जन्म हुआ था, उसी वर्ष उसके नाना जी का निधन हो गया था। नाना ने ही प्रसून नाम रखा था। जन्म के बाद से वह मामा के पास रहने लगा। उसे अपने मामा से इतना लगाव था कि उसे पापा कहकर बुलाता था।

 

Created On :   21 Feb 2018 2:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story