- Home
- /
- बच्चियों को मोबाइल फोन पर अश्लील...
बच्चियों को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाने वाले को पांच साल की सजा

By - Bhaskar Hindi |29 Jan 2022 2:10 PM IST
पीड़ितों ने दी गवाही बच्चियों को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाने वाले को पांच साल की सजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने चार नाबालिग लड़कियों को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो क्लिप दिखाने वाले एक 47 वर्षीय आरोपी को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है।न्यायाधीश ने पीड़ित लड़कियों की गवाही को सुनने के बाद आरोपी को यह सजा सुनाई है। इस मामले को लेकर एक पीड़ित बच्ची की मां ने अग्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले से जुड़ी पीड़ित लड़कियों की उम्र नौ से 11 साल है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक आरोपी ने पीड़ित बच्चीयों को अपने घर पर बुला कर घर का दरवाजा बंद कर उन्हें अपने मोबाईल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाया था।न्यायाधीश ने मामले से जुड़ी तीनों बच्चियों की गवाही व अन्य सबूतो पर गौर करने के बाद आरोपी को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई।
Created On :   29 Jan 2022 7:39 PM IST
Next Story