कार में सवार पांच युवक एयरगन और चाकू के साथ गिरफ्तार

Five youths in car arrested with airgun and knife
कार में सवार पांच युवक एयरगन और चाकू के साथ गिरफ्तार
कार में सवार पांच युवक एयरगन और चाकू के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भंडारा के एक पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे के साथ 5 युवकों को नागपुर में पुलिस ने पकड़ा। यह सभी एक कार में सवार थे। कार से एक चाकू और एयरगन बरामद हुए हैं। पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम राहित शेख रशीद शेख (23),जेल रोड राजीव गांधी चौक,  भंडारा,  सैफ सादिक शेख (23),  शिरफान रफीक शेख (24), शाहरुख  अमिनु रहमान खान (22),  सौदागर मोहल्ला, भंडारा और  असद नबाब (23), तकिया वार्ड,  भंडारा  निवासी है।  आरोपियों में एक पर  भंडारा में धारा 353 के तहत मामला भी दर्ज है। सभी कार पचमढ़ी घूमने गए थे। वापिस लौटते समय नागपुर में मानकापुर में कल्पना टॉकीज के पास नाकाबंदी में पकड़े गए।

मानकापुर रोड पर रोका
पुलिस के अनुसार मंगलवार को एएसआई  देशमुख व सिपाही संदीप मानकापुर रोड पर टॉकीज चौक में तैनात थे।  इस दौरान उन्होंने सफेद कार (एम.एच.-36-जेड.-8000) को रोका। 

चालक ही कार का मालिक
पूछताछ में चालक ने बताया कि,  कार उसकी है और उक्त दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने गया था। इस दौरान पुलिस को चालक सीट के बाजू में एक बडा स्टील का  चाकू और पीछे की सीट के बोर्ड पर एक बंदूक नजर आई। जांच में पता चला कि, वह एयरगन है। पुलिस कर्मियों ने तुरंत मानकापुर पुलिस को सूचित किया। वरिष्ठ थानेदार वैजयंती मांढवधरे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और कार में सवार सभी युवकों को थाने ले गई। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त विनीता साहू ने आरोपियों से पूछताछ की।

पेट में चाकू घोंपकर युवक की हत्या का प्रयास, 2 गिरफ्तार
इमामवाड़ा इलाके में चार आरोपियों ने शादी में  हुई अनबन को लेकर एक युवक से  विवाद किया और चाकू से पेट में वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। घायल आर्यन कालीदास राऊत (18) है। हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने कुणाल वाघ (22), अहिल्या मंदिर, ठाकुर वार्ड, धंतोली और हिमांशु रॉय (19), इंदिरा नगर, जाटतरोड़ निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो नाबालिग (विधि संघर्षग्रस्त बालक) भी शामिल हैं। जाटतरोड़ी नं.-2 इमामवाड़ा निवासी ज्योति वसंता धुर्वे (40) ने इमामवाड़ा थाने में हत्या के प्रयास की शिकायत की है।

पहले लाठी से किया हमला
ज्योति ने पुलिस को बताया कि, 31 मई को उनका भांजा आर्यन राऊत घर के पास खड़ा था। इस दौरान  कुणाल व हिमांशु, दो नाबालिग साथियों के साथ वहां पहुंचे और आर्यन से ‘तू शादी में (30 मई को) हमारी तरफ देखकर क्यों मुस्कुरा रहा था’। कहते हुए गाली-गलौज करना शुरू किया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने पहले आर्यन पर लाठी से हमला किया।

बस्ती के लोगों को देखकर भागे
उसके बाद एक आरोपी  ने आर्यन के पेट पर चाकू घोंप दिया। शोर-शराबा सुनकर एकत्रित हुए बस्ती के लोगों को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए। 

घायल मेडिकल में भर्ती
घायल आर्यन को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी कुणाल और हिमांशु व उनके दोनों दोस्तों पर धारा 326, 504, 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी कुणाल और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है।


 

Created On :   2 Jun 2021 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story