पुलिस द्वारा नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च

Flag march taken out by the police in the city
पुलिस द्वारा नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च
पन्ना पुलिस द्वारा नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर में गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के नेतृत्व में पन्ना पुलिस द्वारा नगर में पैदल मार्च किया गया। मार्च के दौरान पुलिस द्वारा शहर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर रूपरेखा तैयार करते हुये प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों को चेक किया गया एवं अवारा किस्म के लोगो से पूँछताछ की गई। पुलिस द्वारा पैदल मार्च के दौरान आम लोगों को यातायात नियमों के बारे में समझाइश दी गई। लोगो से दुकानों, बैंकों एवं अन्य व्यस्ततम प्रतिष्ठानों के सामने व्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क करने की अपील की गई। पैदल मार्च में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, उपनिरीक्षक आर.एल. नापित, सुशील शुक्ला, राहुल यादव, रचना पटेल सहित कोतवाली पुलिस बल एवं पुलिस लाइन पन्ना से करीब 80 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुये। 

Created On :   21 Jan 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story