भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर लगाए गए फ्लैग स्टीकर

Flag stickers installed on the foundation day of Bharat Scout Guide
भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर लगाए गए फ्लैग स्टीकर
पन्ना भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर लगाए गए फ्लैग स्टीकर

डिजिटल डेस्क पन्ना। भारत स्काउट गाइड जिला संघ पन्ना के तत्वधान में ०7 नवंबर से 14 नवंबर तक स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन   किया जा रहा है। जिसमें डीओसी दयाशंकर तिवारी, धीरेंद्र पटेल स्काउट मास्टर के द्वारा जिले के विभिन् पदाधिकारियों को भारत  स्काउट एवं गाइड फ्लैग स्टिकर लगाकर स्थापना दिवस के मनाया गया। जिसमें पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव तथा नगर पालिका सीएमओ बसंत कुमार चतुर्वेदी को फ्लैग स्टीकर लगाया गया। तत्पश्चात जिला स्पोर्टर्स ऑफिसर राजेश मिश्रा को फ्लैग स्टीकर लगाया गया। भारत स्काउट गाइड की स्थापना ०7 नवंबर को हुई थी भारत स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल ने ०7 नवंबर को स्थापना की थी। स्काउट गाइड के स्काउट मास्टर धीरेंद्र पटेल के द्वारा इन अतिथियों को स्टीकर लगाकर स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। 

Created On :   13 Nov 2022 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story