16 मार्च से नागपुर से बेलगाम के लिए फ्लाइट

Flight from Nagpur to Belgaum from 16 March
16 मार्च से नागपुर से बेलगाम के लिए फ्लाइट
16 मार्च से नागपुर से बेलगाम के लिए फ्लाइट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर से बेलगाम के लिए  (कर्नाटक) उड़ान का परिचालन करने के लिए स्टार एयर के अधिकारियों ने  नागपुर पहुंचकर मिहान इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) के अधिकारियों के साथ चर्चा की।  स्टार एयर 16 मार्च से नागपुर से बेलगाम व बेलगाम से नागपुर विमान सेवा शुरू करने जा रहा है। उक्त क्षेत्र के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय  द्वारा शुरू की गई बोली प्रक्रिया में स्टार एयर ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी। स्टार एयर एम्ब्रे 145 का संचालन करेगा, जो 50 सीटर विमान है। सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और रविवार को उड़ान भरी जाएगी।  यह विमान शाम 4:45 बजे नागपुर आकर शाम 05:10 बजे बेलगाम के लिए प्रस्थान करेगा। यह पहली उड़ान होगी, जाे नागपुर से आरसीएस सेक्टर यानी बेलगाम को जोड़ेगी। 

यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल
कर्नाटक के पश्चिमी घाट की तलहटी में स्थित बेलगाम या बेलगावी नामक शहर ऐतिहासिक आकर्षण से भरपूर प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए हैं। शहर के केंद्र में अंडे के आकार वाला बेलगाम किला है, जो भव्य प्राचीर और विशाल गढ़ों से अलंकृत है। यह किला उस रत्ता वंश की भव्यता का जीवंत प्रतीक है, जिसके अंतर्गत इसका निर्माण किया गया था। किले के परिसर में मंदिर, मस्जिद और जैन मंदिर हैं, जिनमें उन सभी शासकों की विरासत विद्यमान है, जिन्होंने कभी इसे अपनी राजगद्दी बनाया था। कई सुरम्य झरने इस शहर के परिदृश्य को सुंदर बनाते हैं और पर्यटकों के लिए आदर्श पिकनिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध हैं। रोमांचप्रेमी लोगों के लिए यहां पर्वतारोहण और रिवर राफ्टिंग के अवसर उपलब्ध हैं। आप सुंदर झरनों से होकर मनोरम पगडंडियों पर घूम सकते हैं अथवा काली नदी के किनारे होकर डांडेली जा सकते हैं, जो रिवर राफ्टिंग के लिए एक आदर्श स्थल है।  

Created On :   23 Feb 2021 4:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story