स्विल माइंस के बंगलों में रखे गृहस्थी के सामान की नीलामी, 129 करोड़ की वसूली में मिले 10 लाख

Floriana Groups Swine Mains Goods Auction in katni district
स्विल माइंस के बंगलों में रखे गृहस्थी के सामान की नीलामी, 129 करोड़ की वसूली में मिले 10 लाख
स्विल माइंस के बंगलों में रखे गृहस्थी के सामान की नीलामी, 129 करोड़ की वसूली में मिले 10 लाख

डिजिटल डेस्क कटनी । फ्लोरियाना समूह की स्विल माइंस के बंगलों के भीतर रखे गृहस्थी के  सामानों की शुकवार को नीलामी की गई।  129 करोड़ रुपए की वसूली में विभाग को मात्र 10 लाख रुपए मिले है। बंगलों की नीलामी के लिए तारीख बढ़ा दी गई है। सेल टैक्स विभाग जल्द ही अन्य प्रापर्टी को भी नीलाम करेगी।
इन सामानों की हुई नीलामी
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को विभाग द्वारा रखी गई बेस प्राइस के हिसाब से गृहस्थी के सामानों को विभिन्न लोगों ने खरीदा। बंगलों के भीतर रखे सोफा सेट, डायनिंग टेबल, किचेन आयटम, मेट्रेस डाइनिंग विथ सिंगल बेड, एसी, पंखा सहित अनेक सामान की नीलामी से 10.18 लाख रुपए मिले। चौबे वार्ड स्थित बंगलों के भीतर रखे सामान को खरीदने के लिए चार लोग उपस्थित हुए।
जल्द ही बंगले होंगे नीलाम
विभागीय अफसरों ने बताया कि स्विल माइंस के जप्त सात बंगलों की नीलामी प्रक्रिया फिर से प्रारंभ की जाएगी। बंगलों की नीलामी के लिए 3.25 करोड़ रुपए की बेस प्राइस रखी गई है। लेकिन अभी तक किसी भी खरीददार ने बेस प्राइस की बोली नहीं लगाई। जिसके चलते नीलामी नहीं हो सकी। विभाग जल्द ही नए सिरे से तारीख की घोषणा करेगा।  
तीसरी बार मिले 10 लाख
एक दशक तक पिपरौंध और गुदरी में मार्बल खनन कर अरबों की कमाई करने वाली स्विल माइंस कंपनी अपना कारोबार बंद कर चुकी है लेकिन उसके द्वारा सेलटैक्स विभाग को बकाया राशि भुगतान नहीं किया गया। जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा पूर्व में दो बार नीलामी प्रकिया आयोजित की गई थी लेकिन कोई खरीददार सामने नहीं आया था। प्रक्रिया में चार लोगों ने गृहस्थी के 10.18 लाख रुपये की सामग्री खरीद ली। नीलामी के दौरान सेलटैक्स विभाग के अफसर मौजूद रहे।
इनका कहना है
 शुक्रवार को बंगलों के भीतर रखे घरेलू सामानों की नीलामी की गई है। विभिन्न आयटम से विभाग को 10 लाख 18 हजार मिले है।
-मनीष महारणवर, सेल टैक्स आफिसर

 

Created On :   10 Feb 2018 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story