नियमों की उड़ रही धज्जियां, ई-चालान का लेकर लापरवाही

flouting of rules, negligence regarding e-invoicing
नियमों की उड़ रही धज्जियां, ई-चालान का लेकर लापरवाही
अमरावती नियमों की उड़ रही धज्जियां, ई-चालान का लेकर लापरवाही

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में नियमों के उल्लंघन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नए यातायात नियम लागू करने के बाद जहां चालान से होने वाली आमदनी बढ़ी है तो वहीं उल्लंघन के मामले भी उतने ही रफ्तार से बढ़ रहे है। जिला यातायात विभाग ने 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी के दौरान कुल 14 हजार 589 वाहन चालकों पर 78 लाख 88 हजार 550 रुपए का जुर्माना ई-चालान के माध्यम से लगाया गया है। नियमों के उल्लंघन को लेकर जो कार्रवाई की गई है, उसमें सबसे अधिक मामले चारपहिया चलाते वक्त सीट बेल्ट न लगाने को लेकर है।

यातायात विभाग के अनुसार 14 हजार 589 मामलों में से 4 हजार 362 वाहन चालकों पर सीट बेल्ट न लगाने को लेकर 9 लाख 32 हजार 400 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस द्वारा किए गए ई-चालान का लेकर पैसों की वसूली भी एक समस्या बन गई है।  15 जनवरी से 15 फरवरी के दौरान जो ई-चालान काटे गए हैं। इसकी कुल राशि 78 लाख 88 हजार 550 होने के बावजूद अब तक वाहन चालकों की ओर से केवल 5 हजार 560 मामलों में 12 लाख 83 हजार 600 रुपए का जुर्माना भरा गया है। जबकि 9020 वाहन चालकों की ओर से 66 लाख 4 हजार 950 रुपए चुकाए नहीं गए है। यह बकाया राशि केवल एक माह की बताई गई है। 

Created On :   21 Feb 2022 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story