- Home
- /
- बीमार और बुजुर्गों के लिए बस में...
बीमार और बुजुर्गों के लिए बस में लगेंगे 'फोल्डिंग रैम्प'

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सामान्य यात्री की तुलना में दिव्यांग यात्री और बुजुर्ग नागरिकों को बस में चढ़ने-उतरने के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। शहर में आने वाली नई सार्वजनिक बसों में ऐसे यात्रियों के लिए रैम्प की व्यवस्था होगी।
नागपुर शहर में स्टार व एसटी बस सेवाएं हैं। कई निजी बसें भी चलती हैं। नई बसों में अब बीमार व बुजुर्ग यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए फोल्डिंग रैम्प लगाए जा रहा है। साथ ही किसी भी बस की पहली सीढ़ी 6 इंच से ऊपर नहीं होगी। हालांकि यह नियम वर्षों पुराना है, लेकिन वर्ष 2016 में आरटीओ के पास आए बस बॉडी कोड में इसका मुख्य रूप से जिक्र किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में आने वाली नई बसों में फोल्डिंग रैम्प रहने वाला है।
नागपुर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी शरद जिचकार ने कहा कि सार्वजनिक बस में फोल्डिंग रैम्प लगाने का नियम 2005 से है, लेकिन वर्ष 2016 में इसका विशेष तौर पर जिक्र किया गया है। नई बसों में यह रैम्प लगकर ही आएगा। पुरानी बसों में भी मानवीय दृष्टिकोण से इसे लगाने की पहल बस संचालकों द्वारा की जानी चाहिए।
Created On :   18 July 2017 11:14 PM IST