सांस्कृतिक भवन की आर्ट गैलरी में पकाया जा रहा भोजन

Food being cooked in the Art Gallery of the Cultural Building
सांस्कृतिक भवन की आर्ट गैलरी में पकाया जा रहा भोजन
हाल-बेहाल सांस्कृतिक भवन की आर्ट गैलरी में पकाया जा रहा भोजन

डिजिटल डेस्क डेस्क, अमरावती।  शहर के कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शीत करने के लिए संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आर्ट गैलरी अस्तित्व में है। किंतु संबंधित ठेकेदारों ने इस आर्ट गैलरी की दुरावस्था कर रखी है। कलाकारों को प्रदर्शनी लगाते समय कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं होती। इस आर्ट गैलरी को ठेकेदार को भोजन कक्ष का स्वरूप दिया है। जिससे ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन निगमायुक्त को सौंपा गया। 

अंबानगरी फोटो वीडिओ ग्राफर एसोसिएशन ने निगमायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में कलाकारों के लिए कोई भी सुविधा न रहते हुए भी मनमाने पैसे वसूले जाते है। नियम के अनुसार 16 रुपए व्यवसायीक दर रहते समय 30 प्रति यूनिट के अनुसार बिजली बिल लिया जाता है। दूसरी ओर आर्ट गैलरी रसोई के लिए किराए पर दी जाती है। इस कारण आर्ट गैलरी को रसोई घर का स्वरूप आ रहा है। शहर के कलाकारों के हक की यह गैलरी रहने से उसका इस्तेमाल अन्य कामों के लिए बंद करने और कलाकारों से वसूला जा रहा किराया कम करने की मांग अंबानगरी फोटो वीडिओ ग्राफर्स एसोसिएशन के मनीष जगताप, उदय चाकोते, मोहन कोहले, प्रतीक रोहनकर, प्रशांत टाके, सचिन देशमुख, निखिल तिवारी, निलशाम चौधरी, राहुल पवार, राहुल पालेकर, गजानन अंबाडकर, प्रशांत गजभिये, हेमंत श्रीवास्तव, महेंद्र मोहोड, संदीप नाईक, अनिल सातपुते, मोहन देशमुख, अंजिक्य सातपुते व सागर काजले आदि ने की। 
 

Created On :   24 Sept 2022 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story