दीनदयाल रसोई में एक अप्रैल से अब तक 12 लाख से अधिक लोगों को भोजन वितरित!

Food distributed to more than 12 lakh people in Deendayal Rasoi from April 1 till now!
दीनदयाल रसोई में एक अप्रैल से अब तक 12 लाख से अधिक लोगों को भोजन वितरित!
दीनदयाल रसोई में एक अप्रैल से अब तक 12 लाख से अधिक लोगों को भोजन वितरित!

डिजिटल डेस्क | निवाड़ी दीनदयाल रसोई केंद्रों में एक अप्रैल से 21 मई तक 12 लाख 75 हज़ार 213 जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। और यह क्रम लगातार जारी है।

गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को रसोई केंद्रों का संचालन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए थे। रसोई केन्द्रों के संचालन में स्वयंसेवी संस्थाएं और अन्य लोग भी लगातार सहयोग कर रहे हैं।

भोपाल में संचालित रसोई केंद्रों में एक लाख 90 हजार 266, ग्वालियर में एक लाख 35 हजार 193, जबलपुर में 97 हजार 275, इंदौर में 92 हजार 630, रीवा में 84 हजार 945, सागर में 60 हजार 178, मुरैना में 68 हजार 910, छिंदवाड़ा में 92 हजार 556, खरगोन में 64 हजार 669, सतना में 68 हजार 398 और उज्जैन में 41 हजार 928 लोगों को भोजन कराया गया है । इसी तरह अन्य जिलों में संचालित रसोई केंद्रों में भी सस्ती दर पर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है।

Created On :   25 May 2021 8:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story