- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- निवाड़ी
- /
- जामनी एवं वेतवा नदी के पुलों की...
जामनी एवं वेतवा नदी के पुलों की मरम्मत के दृष्टिगत रखते हुये बस, ट्रक सहित ट्रांसपोर्ट वाहन 5 नवम्बर तक प्रतिबंधित!

By - Aditya Upadhyaya |2 Nov 2021 6:25 AM GMT
ट्रांसपोर्ट जामनी एवं वेतवा नदी के पुलों की मरम्मत के दृष्टिगत रखते हुये बस, ट्रक सहित ट्रांसपोर्ट वाहन 5 नवम्बर तक प्रतिबंधित!
डिजिटल डेस्क | निवाड़ी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जामनी एवं वेतवा नदी के पुलों की मरम्मत के दृष्टिगत पूर्व में जारी प्रतिबंधित आदेश को आगामी 5 नबम्बर 2021 तक बढ़ाया गया है।
भारी वाहनों-बस, ट्रक सहित ट्रांसपोर्ट वाहन आदि पूर्व की भांति पृथ्वीपुर से वाया ओरछा तिगैला से होकर झांसी चलने की अस्थायी अनुमति दी गई है।
ज्ञातव्य है कि पृथ्वीपुर से ओरछा के मध्य रास्ते में आने वाली जामनी एवं वेतना नदियों के पुलों पर भारी वाहनों-वस, ट्रक सहित ट्रांसपोर्ट वाहन आदि के आवागमन पर 15 अक्टूबर 2021 तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया था।
उक्त वाहनों को पूर्व की भांति पृथ्वीपुर से वायां ओरछा तिगैला से होकर झांसी चलने की अस्थायी अनुमति दी गई थी।
Created On :   2 Nov 2021 11:33 AM GMT
Next Story