सरकारी राशन दुकानों पर नहीं मिल रहा अनाज

Food is not available at government ration shops
सरकारी राशन दुकानों पर नहीं मिल रहा अनाज
सरकारी राशन दुकानों पर नहीं मिल रहा अनाज

 डिजिटल डेस्क,  मुंबई।  विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकारी राशन दुकानों के अनाज वितरण पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है। मंगलवार को फडणवीस ने मुख्यमंत्रीको इस संबंध में पत्र लिखा। फडणवीस ने कहा कि राशन कार्ड धारकों से राशन दुकानों पर अनाज नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। केंद्र सरकार ने राशन दुकानों के माध्यम से 3 महीने का अनाज मुफ्त में देने का स्पष्ट आदेश दिया है। केंद्र सरकार से 90 प्रतिशत अनाज का कोटा राज्य को प्राप्त हो चुका है। फिर भी अनाज की वितरण व्यवस्था डगमगा गई है। इसलिए आप इस पर खुद ध्यान दें।

फडणवीस ने कहा कि देश के लगभग 16 राज्यों ने गैर राशनकार्ड धारकों को भी अनाज देने का फैसला किया है।महाराष्ट्र सरकार भी बगैर राशन कार्ड वालो को भी अनाज देने के लिए आसानी से फैसला ले सकती है। राज्य में जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें आधार कार्ड को प्रमाण मानकर अनाज उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए केंद्र सरकारसे अत्यल्प दर पर अनाज खरीदा जा सकता है। इसलिए केंद्र से अनाज मंगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। विपक्ष के नेता ने कहा कि अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा संबंधी उपाय योजना करने में बड़े पैमाने पर कमी है। इससे वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर भी कोरोना के चपेट में आते नजर आ रहे हैं। 

तब्लिगी मामला में हो कठोर कार्रवाई
फडणवीस ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र में आए तब्लिगी जमात के लोगों और उनके संपर्क अन्य संदिग्ध नागरिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है। धर्म का ख्याल न करे सरकार कार्रवाई करें। इस मामले में भाजपा सरकार के साथ है। 

 

Created On :   7 April 2020 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story