शिवसैनिकों के पथराव के मिले फुटेज, जांच जारी

Footage found of stone pelting by Shiv Sainiks, investigation underway
शिवसैनिकों के पथराव के मिले फुटेज, जांच जारी
राणा दंपति के निवास के सामने शिवसैनिकों के पथराव के मिले फुटेज, जांच जारी

डिजिटल डेस्क,अमरावती । राणा दंपति के खिलाफ 23 अप्रैल को अमरावती शहर के शंकर नगर स्थित निवास स्थान के सामने शिवसैनिकों द्वारा किए गए जोरदार प्रदर्शन व हंगामे के दौरान शिवसैनिक द्वारा पथराव किए जाने के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद राजापेठ पुलिस ने धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया है। 23 अप्रैल को शंकर नगर स्थित राणा दंपति के निवासस्थान के सामने शिवसैनिकों ने काफी तीव्र प्रदर्शन किया था। उस प्रदर्शन के दौरान राणा दंपति ने मुंबई से एक बयान जारी कर आरोप लगाया था कि, शिवसैनिकों द्वारा उनकी गैरमौजूदगी में घर पर पथराव किया गया है। जबकि शिवसेना व पुलिस प्रशासन की तरफ से इस घटना का इंकार किया था, लेकिन मंगलवार 26 अप्रैल को राणा दंपति के गंगा-सावित्री निवासस्थान के पास शिवसैनिकों के इस उग्र प्रदर्शन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें शिवसेना के पूर्व महानगर प्रमुख प्रवीण हरमकर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज वायरल होने के बाद राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे ने जांच करते हुए धारा 336 की धारा लगाई है। साथ ही प्रवीण हरमकर का बयान भी लिया है। थानेदार मनीष ठाकरे ने राणा दंपति के निवासस्थान पर पथराव होने की पुष्टि की है। 
   


 

Created On :   27 April 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story