- Home
- /
- 90 ग्राम पंचायतों में 116 सीटों के...
90 ग्राम पंचायतों में 116 सीटों के लिए 6 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे नामांकन

By - Bhaskar Hindi |26 Nov 2021 4:25 AM IST
ग्राम पंचायत उपचुनाव 90 ग्राम पंचायतों में 116 सीटों के लिए 6 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे नामांकन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले की 90 ग्रामपंचायताें में रिक्त 116 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक नामांकन जमा किए जा सकते हैं। सदस्यों के निधन, इस्तीफा या अन्य कारणों के चलते रिक्त हुई सीटों को भरने के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है। आरक्षित सीटों के लिए महाराष्ट्र ग्रामपंचायत अधिनियम 1959 के तहत नामांकन के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र व जाति वैधता पड़ताल समिति द्वारा जारी प्रमाण-पत्र पेश करना जरूरी है। इसी निर्देशों का अनुसरण करते हुए नामांकन जमा करने की सूचना जिला प्रशासन की तरफ से उम्मीदवारों को दी गई है।
Created On :   26 Nov 2021 9:55 AM IST
Next Story