- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- इंसीडेंट कमांडर के सहयोग के लिए एक...
इंसीडेंट कमांडर के सहयोग के लिए एक दर्जन से अधिक सहायक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर - कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिये जिले में तैनात इंसीडेंट कमांडर्स के सहयोग के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक दर्जन से अधिक नए सहायक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किए हैं। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री किशोर कन्याल ने बताया कि जोन क्र.-1 बहोड़ापुर व जोन क्र.-3 के इंसीडेंट कमांडर एसडीएम श्री प्रदीप सिंह तोमर के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर के रूप में क्रमश: नगर निगम के उपयंत्री श्री राजेन्द्र शर्मा व उपयंत्री श्री सौरभ शाक्य को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जोन क्र.-2 नौमहला की इंसीडेंट कमांडर श्रीमती शारदा पाठक के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर एएचओ नगर निगम श्रीकृष्ण शर्मा, जोन क्र.-4 तानसेननगर की इंसीडेंट कमांडर नायब तहसीलदार कुमारी ज्योति जाटव के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर उपयंत्री नगर निगम श्री रवि गोडिया, जोन क्र.-5 बिस्मिल भवन की इंसीडेंट कमांडर नायब तहसीलदार श्रीमती वंदना यादव के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर उपयंत्री नगर निगम श्री अजय शाक्यवार, जोन क्र.-6 पड़ाव के इंसीडेंट कमांडर एसडीएम श्री अनिल बनवारिया के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर समयपाल श्री जितेन्द्र भदौरिया, जोन क्र.-7 पागलखाना व भैंसमंडी के इंसीडेंट कमांडर अपर तहसीलदार श्री रामनिवास सिकरवार के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर श्री आशीष शर्मा, जोन क्र.-8 अ-अल्पना टॉकीज ब-दीनदयालनगर के इंसीडेंट कमांडर नायब तहसीलदार श्री महेश कुशवाह के साथ उपयंत्री नगर निगम श्री एम एल शर्मा, जोन क्र.-9 मुरार के इंसीडेंट कमांडर एसडीएम श्री एस बी शर्मा के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर उपयंत्री नगर निगम श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, जोन क्र.-10 सैनिक पेट्रोल पम्प के इंसीडेंट कमांडर तहसीलदार मुरार श्री नरेशचंद्र गुप्ता के साथ उपयंत्री नगर निगम श्री विशाल गर्ग, जोन क्र.-11 ठाठीपुर पानी की टंकी के इंसीडेंट कमांडर एएसएलआर श्री रविनंदन तिवारी के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर उपयंत्री नगर निगम श्री सतेन्द्र यादव, जोन क्र.-13 मोतीमहल के इंसीडेंट कमांडर नायब तहसीलदार श्री कुलदीप दुबे के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर उपयंत्री नगर निगम श्री सतेन्द्र भदौरिया एवं जोन क्र.-14 कैलाशनगर के इंसीडेंट कमांडर एसडीएम श्री अनिल बनवारिया के साथ सहायक इंसीडेंट कमांडर उपयंत्री नगर निगम श्री उपेन्द्र पहाड़िया को नियुक्त किया गया है।
Created On :   24 July 2020 2:52 PM IST