- Home
- /
- पहली बार पंचायत समितियों को सरकार...
पहली बार पंचायत समितियों को सरकार से सीधे मिलेगी राशि

डिजिटल डेस्क, अमरावती। हर वर्ष बजट प्रस्तुत करने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा अपने मातहत आने वाले विभागों को निधि का वितरण किया जाता है। इस बार के बजट में पहली बार पंचायत समितियों को राज्य सरकार द्वारा सीधे तौर पर ग्रामविकास निधि उपलब्ध कराएगी। इसके पहले यह व्यवस्था जिला परिषद के माध्यम से की जाती थी। जिप मांग अनुसार निधि का वितरण करती थी। किंतु इस बार राज्य सरकार की ओर से ग्रामविकास विभाग को दी गई सूचना के मुताबिक प्रत्येक पंचायत समिति के लिए 8 लाख रुपए की निधि की प्रत्यक्ष व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भी पंचायत समितियों की भागीदारी बढ़ाई गई है। पहले बहुत सी योजनाओं का काम सीधे तौर पर जिला परिषद के अधिकार में होता था। किंतु इस बार पंचायत समिति को अधिक छूट दी गई है।
अमरावती जिले में कुल 10 पंचायत समिति मौजूद है। इनमें 118 समिति मंडलों का समावेश है। पंचायत समितियों की आर्थिक स्थिति अधिक बेहतर होने से ग्रामवासियों को कई तरह के लाभ मिलेंगे। जिनमें स्थानीय विकास कार्य व जलापूर्ति तथा छोेटे निर्माण कार्याें का समावेश है। बड़े विकास कार्योँ की निधि अब भी सीधे तौर पर जिप को ही सौंपी जाएगी।
Created On :   14 Feb 2022 1:22 PM IST