वघाला में होने लगा विदेशी मेहमानों का आगमन 

Foreign guests started arriving in Vaghala
वघाला में होने लगा विदेशी मेहमानों का आगमन 
गड़चिरोली वघाला में होने लगा विदेशी मेहमानों का आगमन 

डिजिटल डेस्क, आरमोरी(गड़चिरोली)।  गड़चिरोली जिले में स्थलांतरित पंछियों के गांव के रूप में परिचित आरमोरी तहसील के वघाला में इन दिनों स्थलांतरित पंछियों का सैंकड़ों किमी की यात्रा कर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। गांव में मौजूद कुल 41 इमली के पेड़ों पर इन पंछियों ने अब घोंसला बनाने का कार्य भी आरंभ कर दिया है। विभिन्न प्रजातियों के पंछियों की चहचहाट अब शुरू होने से गांव मंे पंछी प्रेमियों के साथ पर्यटकों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। बता दें कि, वैनगंगा नदी के तट पर वघाला गांव बसा हुआ है। गांव में पेड़ों की संख्या अधिक होने और नदी में पंछियों के लिए पर्याप्त मात्रा का खाद्य उपलब्ध होने से प्रति वर्ष अप्रैल के अंत से मई के शुरुआती दिनों तक स्थलांतरित पंछियांे के पहुंचने का सिलसिला जारी होता है। करीब 7 महीने इसी गांव में रूककर यह पंछी पेड़ों पर घोंसला बनाकर अंडे देते हंै। जब अंडों से चूजे निकल आते हैं और वे उड़ने योग्य होते हैं, तब सभी पंछी एक बार फिर यहां से उड़ जाते हैं। स्थलांतरित पंछियों के यहां पहुंचने का सिलसिला सदियों से शुरू है।

विभिन्न प्रजातियों के पंछी एक ही स्थान पर पहुंचने के कारण इन दिनों पर्यटक भी बड़ी संख्या में वघाला पहुंच रहे हैं। पर्यटन की दृष्टि से वघाला का विकास किया जा सकता है। लेकिन प्रशासन के माध्यम से अब इस दृष्टि से कोई प्रयास नहीं किये गये। फलस्वरूप यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर वर्ष पंछियों की संख्या में वृध्दि होती है। इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में अधिक पंछी पहुंचने की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने दी है। लेकिन अपना आशियाना बनाने के लिए गांव में पेड़ों की संख्या कम होने से यहां पौधारोपण करने की भी आवश्यकता है। गांव में पक्की सड़कों का अभाव होने से स्थानीय निवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस समस्या का भी निवारण करने की आवश्यकता है। वघाला ग्रापं की ओर से स्थलांतरित पंछियों का संवर्धन करने का प्रयास किया जा रहा है। मात्र निधि के अभाव में यह कार्य प्रभावी रूप से नहीं हो रहा है।  ग्राम पंचायत प्रशासन ने वघाला को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने कई दफा जिला प्रशासन से कर रखी है। मात्र इस मांग पर भी निरंतर अनदेखी हो रही है। वघाला में पंछियों के संवर्धन के साथ गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत महसूस होने लगी है। 

 

Created On :   30 April 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story