फेसबुक फ्रेंड बनाकर विदेशी महिला ने युवक से 2 लाख रुपए ठगे

Foreign woman cheated 2 lakh rupees from a young man by making Facebook friend
फेसबुक फ्रेंड बनाकर विदेशी महिला ने युवक से 2 लाख रुपए ठगे
फेसबुक फ्रेंड बनाकर विदेशी महिला ने युवक से 2 लाख रुपए ठगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । फेसबुक फ्रेंड बनकर एक विदेशी महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को 2 लाख 5 हजार रुपए का चूना लगा दिया। युवक को जब इस बात का एहसास हुआ कि, उसके साथ ठगी हो रही है, तब उसने साइबर पुलिस से शिकायत की। साइबर पुलिस ने मामला कपिल नगर थाने भेज दिया। कपिल नगर थाना पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। घटना 10 से 26 अप्रैल के बीच हुई।

भरोसा जीतने के बाद मोबाइल नंबर लिया
पुलिस के अनुसार वेद आर्य  कालोनी, नारी रोड निवासी पीड़ित संकल्प पटले ( 32)  ने शिकायत दर्ज कराई है। संकल्प ने पुलिस को बताया कि, 10 अप्रैल को उनके फेसबुक पर वेनिसा स्कॉड नामक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया। दोस्ती बढ़ने के बाद वेनिसा ने मेरा मोबाइल नंबर लिया।

कस्टम ऑफिसर बनकर फोन किया
भरोसा जीतने के बाद वेनिसा ने संकल्प को गिफ्ट भेजने की बात की। संकल्प ने इस बात को सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके बाद संकल्प को सुमित राणा नामक व्यक्ति ने कस्टम ड्यूटी ऑफिसर बनकर फोन किया और गिफ्ट आने की जानकारी देकर संकल्प को गिफ्ट छुड़ाने के लिए पैसे की मांग की। उसके बाद सुमित ने समीर गुहा,  श्रद्धा मिश्रा  और  सुमन शाह के बैंक खाते का नंबर संकल्प को दिया। पश्चात 10 से 26 अप्रैल के बीच संकल्प ने खातों में अलग-अलग समय पर करीब 2 लाख 5 हजार रुपए ट्रांसफर किए। 

साइबर पुलिस से की शिकायत
बावजूद वेनिसा और उसके साथियों द्वारा बार-बार पैसे की मांग करने पर संकल्प को समझ आ गया कि, उसके साथ ठगी हो रही है। तब संकल्प ने साइबर पुलिस से शिकायत की।

 एक ही जमीन दो लोगों को बेचकर 70 लाख की ठगी
एक ही जमीन दो लोगों को बेचने के मामले में अंबाझरी पुलिस ने मंगलवार को व्यापारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। आरोपी ने पीड़ित व्यापारी को 70 लाख रुपए का चूना लगाया है। 

पीड़ित और आरोपी दोनों व्यापारी
रामदासपेठ निवासी पीड़ित व्यापारी मनमोहन हिंगण  (64)। आरोपी रामदासेपठ का ही गोपाल कोंडावार (55) है। दोनों ही व्यापारी हैं। अमरावती रोड पर म्हाड़ा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में गोपाल की कंपनी की जगह है। वर्ष 2012 में गोपाल ने मनमोहन को कंपनी का लेटर पैड दिखाया, जिसमें कंपनी की जमीन बेचने के संबंध में लिखा था। झांसे में आने से मनमोहन ने गोपाल के साथ जमीन का सौदा किया और 70 लाख रुपए का चेक गोपाल को दिया। रुपए देने के बाद भी जब गोपाल रजिस्ट्री देने में टालमटोल करने लगा, तो मनमोहन ने अपने स्तर पर पड़ताल की, तो पता चला कि गोपाल ने जमीन किसी और को बेच दी है। रकम वापस मांगने पर टालमटोल रवैया अपनाने पर मामला थाने पहुंचा। मंगलवार को गोपाल कोंडावार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। 
 

Created On :   28 April 2021 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story