- Home
- /
- वन विभाग ने अवैध शिकार करने वाले 7...
वन विभाग ने अवैध शिकार करने वाले 7 आरोपियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वनविभाग ने शिकंजा कसते हुए होली पर्व पर अलग-अलग कार्रवाई के दौरान 7 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मृत चीतल, बंदूक, बारूद, कुल्हाड़ी जैसे हथियार भी जब्त किए गए। इस दाैरान मांस खरीदने आए ग्राहकों को भी योजनाबद्ध तरीके से पकड़ा गया। वन विभाग को मिली जानकारी के अनुसार रंगोत्सव के दौरान वन्यजीवों के मांस की बड़े पैमाने पर खरीदी-बिक्री होती है। इसके लिए नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोग जंगली खरगोश, हिरण, चीतल, नीलगाय जैसे वन्यजीवों का शिकार करते हैं। सूचना के आधार पर वन विभाग ने गश्त बढ़ाकर पिछले दो दिन में अलग-अलग क्षेत्र से 7 शिकारियों को धरदबोचा।
खरीदार भी पकड़ाए
पहली कार्रवाई रविवार की रात बुटीबोरी वनपरिक्षेत्र के चारगांव में की गई। गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नजर आए। पूछताछ में विद्युत तार से करंट लगाकर चीतल का शिकार करने का खुलासा हुआ। कुछ लोग मांस खरीदने पहुंचने पर आरोपी कुल्हाड़ी की सहायता से चीतल को काटने की फिराक में थे। वनविभाग ने ट्रैप लगाकर मांस खरीदने पहुंचे लोगों को भी हिरासत में लिया। आरोपियों में फतरू भांडेश, भोला डोंगरे, सुधाकर डोंगरी और दिलीप ताइस्कर सभी निवासी रिधोरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल्हाड़ी व मृत चीतल जब्त किया गया।
सख्ती के बाद पूछताछ में कबूल किया गुनाह
उसी प्रकार रविवार को उत्तर उमरेड परिसर में वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान एक कार में कुछ लोग संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए। कार को काचीमेंट से कुकेश्वर के बीच रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर बंदूक, छर्रे, बारूद, बर्जर मशीन, एलईडी लाइट आदि सामग्री मिली। पश्चात मुकेश अशोक नागपुरे, धनराज नत्थू दुधाचारे, सुनील यशवंत मसराम सभी उमरेड निवासी से पूछताछ में शिकार करने जंगल जाने का खुलासा किया।
Created On :   31 March 2021 3:04 PM IST