वनविभाग ने लगाए उसेगांव जंगल क्षेत्र में ट्रैप कैमरे

Forest Department installed trap cameras in the village forest area
वनविभाग ने लगाए उसेगांव जंगल क्षेत्र में ट्रैप कैमरे
गड़चिरोली वनविभाग ने लगाए उसेगांव जंगल क्षेत्र में ट्रैप कैमरे

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)।  देसाईगंज वनविभाग अंतर्गत उसेगांव क्षेत्र में इन दिनों नरभक्षी बाघ की दहशत बढ़ने लगी है। दो दिन पूर्व कुरूड़ निवासी एक 48 वर्षीय किसान मधुकर मोतीराम मेश्राम की बाघ के हमले में मृत्यु होने के बाद अब वनविभाग हरकत में आ गया है। उसेगांव जंगल क्षेत्र में विभाग ने बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दर्जनों की संख्या में ट्रैप कैमरे लगाए हैं।

साथ ही लोगों को जंगल न जाने की सलाह भी दी जा रही है।   बता दें कि, वर्तमान में महुआ फूलों का संकलन किया जा रहा है।  गांव में अधिकांश नागरिक सुबह और शाम के वक्त जंगल क्षेत्र पहुंचकर महुआ फूलों का संकलन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश के मौसम को देखते हुए कुछ किसान जंगल की ओर बढ़कर जलाऊ लकड़ियां भी लाने का कार्य कर रहे हंै। लेकिन वर्तमान में उसेगांव क्षेत्र में एक नरभक्षी बाघ ने अपनी जगह बना ली है। दो दिन पूर्व जलाऊ लकड़ियां लाने गए मधुकर मेश्राम की इसी बाघ के हमले में मृत्यु हुई। घटना के बाद कई बार लोगों ने बाघ के दहाड़ने की आवाज भी सुनीं है, जिससे क्षेत्रवासी दहशत में है। इस बीच बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभाग ने विभिन्न परिसर में ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। 
 
 
 


 

Created On :   17 April 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story