- Home
- /
- बाघों की सुरक्षा के लिए विशेष...
बाघों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाएगा वनविभाग

डिजिटल डेस्क, अमरावती । बाघों की मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही हंै। इस दुर्लभ तथा राष्ट्रीय गौरव का महत्व रखनेवाले प्राणी को संरक्षण देने के लिए विशेष अभियान चलाने व तेजी से अतिरिक्त उपाय योजनाएं करने के निर्देश प्रधान मुख्य वनसंरक्षक द्वारा वनविभाग को दिए गए हैं। इस आदेश में बाघों के साथ ही तेंदुए, जंगली भैंसंे सहित अन्य दुर्लभ प्राणियों की सुरक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाए जाने के आदेश संभागीय वन सुरक्षा कार्यालय को प्राप्त हुए हैं। ।
जनवरी 2021 से अब तक कई कारणों के चलते बाघों की मौत की घटनाएं देखी गई हैं। जहां राज्य में 6 बाघों की मृत्यु हुई है तो वहीं अमरावती जिले में दो बाघों ने जान गंवाई है। इसको देखते हुए जिले के सभी वन्य क्षेत्रों में तथा बाघों के मौजूदगीवाले क्षेत्र में वनविभाग के साथ ही वनविकास महामंडल द्वारा विविध उपाय योजना चलाई जाने की बात कही जा रही है। इस योजना के तहत बाघों के जीवन से जुड़े संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा। वन्यप्राणियों को सिंचाई क्षेत्रों से दूर रखने तथा आबादीवाले क्षेत्रों में पहुंचनेवाले किसी भी वन्यजीव को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ने की विशेष व्यवस्था की जाएगी। रात के समय विशेष गश्त किया जाएगा। इसके अलावा वन्यजीव शिकार प्रतिबंधक उपाय योजनाओं का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
विशेष बाघ संरक्षण दल का इस्तेमाल कर बाघों के निवास क्षेत्रों में रेंजर्स की गश्त बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में कॉम्बिंग ऑपरेशन भी चलाए जाने की बात वनसुरक्षा विभाग द्वारा कही जा रही है। जिन वन्य क्षेत्रों में वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वॉड उपलब्ध हैं, वहां उनका इस्तेमाल किया जाएगा। इस मुहीम के तहत स्थानीय कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों के आसपास नजर आनेवाले संदिग्धों पर खास नजर रखी जाएगी। बाघों की अनैसर्गिक मृत्यु के मामलों को कम करने के लिए स्थानीय स्तर पर कठोर कार्रवाई किए जाने के आदेश मुख्य वनसंरक्षक द्वारा दिए गए हंै। यह अभियान न केवल अमरावती जिला, बल्कि संपूर्ण संभाग में चलाई जाएगी।
Created On :   9 Feb 2022 1:43 PM IST