- Home
- /
- जंगल में आग, सैकड़ों हेक्टेयर हिस्सा...
जंगल में आग, सैकड़ों हेक्टेयर हिस्सा हुआ खाक

डिजिटल डेस्क, तिवसा(अमरावती)। स्थानीय आनंदवाड़ी परिसर के सातरगाव सारशी रोड से सटे जंगल में भीषण आग लग गई। यह आग लगने से परिसर में खलबली मच गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान जंगल का सैकड़ों हेक्टेयर हिस्सा जल कर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक आनंदवाड़ी का जंगल वनविभाग के अधीन आता है। यहां वन विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर पौधारोपण भी किया गया है। बड़े पैमाने पर यहां सागौन के पेड़ भी हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी सिरफिरे ने परिसर में आग लगाई होगी। इससे यह आग इतनी उग्र हो गई। जंगल से लगे रिहायशी इलाकों में आग फैसलने की आशंका से परिसर में दहशत भी फैल गई थी। तीन घंटे बाद यह आग शांत हो गई। जागरुक नागरिकों ने इस दौरान पानी की बौछारों के साथ झाड़ की पत्तियों से आग को काबू में करने की भरसक कोशिश की। इस दौरान पुलिस, राजस्व व नगर पंचायत विभाग ने भी दौड़भाग की। आखिरकार आग बुझने के एक घंटे बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी घटनास्थल पहुंची, लेकिन तब तक आग सैकड़ों हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुका था।
Created On :   5 April 2022 2:57 PM IST