- Home
- /
- वनपट्टा धारकों को मिलेंगे बोरवेल...
वनपट्टा धारकों को मिलेंगे बोरवेल और सौर पंप

डिजिटल डेस्क, अमरावती । विशेष केंद्रीय सहाय योजना में वन पट्टे धारकों के उत्पन्न में वृद्धि करने के लिए खेेत में बोरवेल व सौर पंप का लाभ दिया जाएगा। पात्र व्यक्तियों ने 23 मई से पूर्व आवेदन करने का आह्वान धारणी स्थित एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प कार्यालय के प्रकल्प अधिकारी सावनकुमार ने किया है। वन हक्क कानून के तहत अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को वन पट्टे दिए गए हंै। इन वन पट्टेधारक किसानों के उत्पन्न में वृद्धि करवाने के लिए उनके खेत में बोरवेल व सौर पंप लगाकर दिए जाएंगे।
पात्रता के प्रमुख बिंदु
लाभार्थी अनुसूचित जनजाति का रहना चाहिए। कम से कम डेढ़ एकड़ खेत जमीन रहना आवश्यक है। सक्षम प्राधिकारी का निवासी व जाति का दाखला, वन हक्क कानून के तहत वन पट्टा प्राप्त होने का प्रमाण-पत्र व सातबारह दाखिला देना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
कागजादों की जांच पड़ताल कर पात्र, अपात्र आवेदनकर्ता की स्वतंत्र सूची तैयार की जाएगी। चयन करते समय गरीबी रेखा के निचले स्तर के आवेदनकर्ता, दिव्यांग, विधवा, निराधार महिला को प्राथमिकता दी जाएगी।
Created On :   20 May 2022 2:57 PM IST