- Home
- /
- आदिवासी युवक के साथ वनकर्मियों ने...
आदिवासी युवक के साथ वनकर्मियों ने की मारपीट

डिजिटल डेस्क, अमरावती। धारणी के वनपरिक्षेत्र में मछली पकड़ने गए युवक पर सलाख से दागने की सनसनीखेज घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई है। इसी कड़ी में चिखलदरा थाना क्षेत्र में जंगल के रास्ते से नदी की ओर जा रहे युवक को रोककर मारपीट कर उठक-बैठक लगाई तथा पेड़ से बांधकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन वन विभाग कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक चिखलदरा तहसील के हतरू गांव निवासी धाजू दादू बेठेकर रविवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ माडीझडप जंगल के रास्ते से नदी की ओर मछली और खेखड़े पकड़ने जा रहा था तभी वन विभाग के तीन कर्मियों ने उनका रास्ता रोका।
वनकर्मी को देख धाजू के साथ आए दोस्त वहां से भाग निकले, लेकिन धाजू वनकर्मियों के हाथ लग गया। वन कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। काफी देर तक उठकबैठक लगवाई और कहा कि, कोरकू लोग इधर मछली पकड़ने नहीं आना चाहिए। गालीगलौज कर कहा कि, अगर इसके बाद दिखे तो नग्न करते हुए पेड़ को बांधकर जान से मार देंगे। जख्मी धाजू वहां से निकलकर चिखलदरा थाने पहुंचा और शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी रायपुर वन विभाग के शेलार, मकुनकर, वरुड़कर के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर फिर से मेलघाट आदिवासी क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसे लेकर जल्द ही बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जा सकता है।
Created On :   29 Aug 2022 2:30 PM IST