- Home
- /
- नागपुर: सेना के पूर्व जवान होंगे...
नागपुर: सेना के पूर्व जवान होंगे रेलवे की पार्किंग पर तैनात

सेना के पूर्व होंगे रेलवे की पार्किंग पर तैनात
डिजिटल डेस्क, नागपुर । मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय परिसर में पार्किंग स्टैंड पर सेना के पूर्व जवानों को तैनात किया जाएगा। मध्य रेल प्रशासन शीघ्र ही इस संबंध में जरूरी प्रक्रिया पूरी कर महाराष्ट्र एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन से संपर्क करेगा। स्टैंड पर सेना के 16 पूर्व जवानों को तैनात किया जा सकता है।
पार्किंग व्यवस्था सुधारने लिया निर्णय
डीआरएम (मध्य) की अध्यक्षता में बनी पार्किंग कमेटी ने हाल ही में पार्किंग स्टैंड की निगरानी से खुद को अलग कर लिया। रेल प्रशासन रेल कर्मचारियों से प्रति माह 50 रुपए शुल्क लेकर पार्किंग व्यवस्था देख रहा था। इसके लिए रेलवे के 16 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तैनात किया गया था। विवाद बढ़ने पर कमेटी ने पार्किंग व्यवस्था से खुद को अलग कर लिया। हाल ही में रेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीआरएम ऑफिस परिसर में पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की। परिसर में एक दिन में 4 हजार वाहन पार्क होते हैं। पार्किंग व्यवस्था चरमराने पर कई अन्य समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन (मध्य) ने पार्किंग व्यवस्था में सेना के पूर्व जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन से जवान लिए जाएंगे।
16 जवान किए जा सकते हैं तैनात
याद रहे पूर्व सैनिकों का नाम कार्पोरेशन में दर्ज है। अधिकतम 16 जवान तैनात किए जा सकते हैं। तीन शिफ्ट में काम चलेगा एक शिफ्ट 8 घंटे की रहेगी। रात में वाहनों की संख्या कम होने से 3 जवानों को ही तैनात किया जा सकता है। तीन शिफ्ट में काम चलेगा। रेल प्रशासन जरूरी प्रक्रिया पूरी कर एक-दो महीने में सेना के पूर्व जवानों को पार्किंग स्टैंड पर तैनात कर देगा। इस पर आने वाला खर्च रेल प्रशासन उठाएगा। इसके लिए किसी कर्मचारी से शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इसी तरह परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। ताकि यहां होने वाली गतिविधियां कैमरे में कैद हो सकें।
Created On :   21 Feb 2018 4:52 PM IST