- Home
- /
- MP: BJP नेता की सलाह,आपदा से बचने...
MP: BJP नेता की सलाह,आपदा से बचने किसान पढ़ें हनुमान चालीसा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। एक ओर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है तो वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने किसानों को आपदा से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने की सलाह दे डाली है। इस अजीबोगरीब बयान के बाद उन पर विपक्षी पार्टियां निशाना साधने लगी है। बता दें कि रमेश सक्सेना सीहोर से बीजेपी के पूर्व विधायक हैं।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में पूर्व बीजेपी विधायक रमेश सक्सेना ने किसानों को उनकी फसल को आपदा से बचाने के लिए सलाह दी है कि वो हनुमान चालीसा का पाठ करें। उनका कहना है कि रोज एक घंटा सामूहिक रूप से किसान मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ कर लें तो बच सकेंगे। हनुमानजी साक्षात वायु पुत्र हैं। फिर ना हवा चलेगी, ना पानी गिरेगा ना ओले गिरेंगे।
पूर्व विधायक ने एक वीडियो अपील जारी की है। उन्होंने किसानों से कहा कि वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले चार-पांच दिन तक प्रकृति का प्रकोप रहेगा। ओले भी आएंगे और बारिश भी होगी। इस आपदा से बचने के लिए एकमात्र उपाय है हनुमान चालीसा।
सिहोर के बीजेपी नेता की ओलावृष्टि से बचने के लिये किसानों को हनुमान चालिसा पढने की अजीबोगरीब सलाह. कृषिमंत्री ने भी माना सही कह रहे हैं pic.twitter.com/mdg56JxD5o
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) February 12, 2018
वहीं उनके इस बयान का कृषि राज्य मंत्री ने भी समर्थन किया है। कृषि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार के मुताबिक प्राकृतिक घटनाओं के लिए इंसान जिम्मेदार नहीं है, इसलिए हनुमान चालीसा ही पढ़ना चाहिए, क्योंकि हनुमान जी संकट मोचक हैं।
वहीं इस बयान के बाद वो विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि रमेश सक्सेना बीजेपी के दमदार नेता है, जो उपेक्षित हैं। उन्होंने जो सलाह दी है उससे भगवानों में आपसी विवाद होगा। वो कह रहे हैं कि हनुमान चालीसा पढ़े किसान, लेकिन एमपी में तो शिव की साधना होती है। ये उचित बयान नहीं है।
Created On :   13 Feb 2018 9:27 AM IST