मोदी पर फर्जी जाति का आरोप लगाने वाले बीजेपी के पूर्व सांसद पटोले कांग्रेस में शामिल

Former BJP MP nana bhau Patole joined congress
मोदी पर फर्जी जाति का आरोप लगाने वाले बीजेपी के पूर्व सांसद पटोले कांग्रेस में शामिल
मोदी पर फर्जी जाति का आरोप लगाने वाले बीजेपी के पूर्व सांसद पटोले कांग्रेस में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नानाभाऊ पटोले ने कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बता दें कि पटोले काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे और गुजरात चुनाव के पहले उन्होंने लोकसभा और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को पूर्व सांसद पटोले ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी की सदस्यता हासिल की। पटोले के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
 


बता दें कि पटोले ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया था कि मोदी न तो ओबीसी हैं और न ही उनकी जाति तेली (घासिया) है। फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट से वे देश के मुखिया बने हैं। इसलिए उन्हें देश के किसानों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा था कि, सन् 2001 में मोदी की जाति खुले प्रवर्ग में थी। इसके सारे सबूत मेरे पास हैं। गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट से सांसद नानाभाऊ पटोले ने गुजरात चुनाव के दौरान लोकसभा और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पटोले केंद्र सरकार की नीतियों और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। हालांकि पटोले के कांग्रेस में जाने के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे। बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में नानाभाऊ पटोले एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल को शिकस्त देकर सांसद बने थे।

पटोले पिछले काफी समय से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे थे। पटोले का आरोप था कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री के सामने किसानों के मुद्दे उठाए थे, जिसे अनसुना किया गया था, तब ही से वो नाराज बताए जा रहे थे। इसके अलावा पटोले ने GST, नोटबंदी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था।

 

पहले भी उठाए थे सवाल 

नाना पटोले ने अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई थ। केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा था कि दिल्ली में महाराष्ट्र की स्थिति भिखारी जैसी लग रही है। दिल्ली वालों का मन छोटा है। केंद्र से महाराष्ट्र को  पर्याप्त विकास निधि नहीं मिल पा रही है। यह भी लगने लगता है कि केंद्र से विकास निधि लाने की क्षमता महाराष्ट्र के शासनकर्ताओं में कम है। 
 
"पीएम को सवाल पूछना पसंद नहीं"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी उन्होंने यह कहकर असंतोष जताया था कि प्रधानमंत्री को किसानों से संबंधित बैठक में वास्तविकता बताई तो वे मुझ पर भड़क गए। प्रधानमंत्री को सुनने की आदत ही नहीं है। पटोले ने यह भी कहा कि फिलहाल मैं पार्टी में हिटलिस्ट में हूं, लेकिन किसी से घबराता नहीं हूं। केंद्र के मंत्री डर के वातावरण में रहते हैं।

कौन है नाना पटोले ?

भारतीय जनता पार्टी के नानाभाऊ पटोले भारत की 16वीं लोक सभा के सांसद बने। 2014 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के भन्डारा-गोंदिया से तत्कालीन यूपीए सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल को पराजित कर निर्वाचित हुए। वे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद बने। प्रधानमंत्री दत्तक ग्राम योजना अर्थात किसी गांव को गोद लेकर उसका समग्र विकास करने के लिए नानाभाऊ ने तुमसर तहसील के बघेड़ा गांव को गोद लिया।

Created On :   11 Jan 2018 3:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story