- Home
- /
- 11 दिसंबर को आएंगे प्रदेश के पूर्व...
11 दिसंबर को आएंगे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, होगी जनसभा

डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का 11 दिसंबर को पन्ना में प्रस्तावित कार्यक्रम आने के बाद जिले के कांग्रेस नेताओं में सक्रियता बढ़ गई है। जिला प्रभारी मनोज त्रिवेदी आज दोपहर ०3 बजे मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक की मौजूदगी में जिलेभर से पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण, विभागों के अध्यक्षगण व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए अलग-अलग रूप से जिम्मेदारी भी सौंपी। सभी नेताओं के साथ शहर के ग्राउंड का निरीक्षण भी किया जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा होगी। श्री त्रिवेदी ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सफल बनाए जाने के लिए सभी से आग्रह किया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने पूरे जिले के ब्लॉकों में जाकर दौरा करने और प्रत्येक ब्लॉकों से वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे इस बात का आग्रह किया। इस दौरान गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी सहित पार्टी के नेतागण मौजूद रहे।
Created On :   2 Dec 2022 5:38 PM IST