- Home
- /
- सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचा पूर्व...
सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचा पूर्व पार्षद सोनी का परिवार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती से इंदौर के लिए निकले पूर्व पार्षद प्रणित सोनी के परिवार के सदस्य एक कार में सवार थे। दोपहिया चालक को बचाने के चक्कर में कार इर्विन चौक के डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद प्रणित सोनी के माता-पिता, दादी के साथ अमरावती से इंदौर जाने के लिए चारपहिया क्रमांक एमएच 27/डीई 3800 में सवार होकर निकले ही थे। पीछे की चारपहिया वाहन में प्रणित सोनी परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। इर्विन चौक पर जैसे ही गाड़ी पहंुची। तभी विपरीत दिशा से आ रही दोपहिया अचानक कार के सामने आ गई। जिसे बचाने के लिए कार चालक ने गाड़ी साइड में लेने का प्रयास किया लेकिन संतुलन बिगड़ने से शहीद स्मारक के डिवाइडर से गाड़ी टकरा गई। जिससे गाड़ी के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हालांकि कार में बैठे सोनी परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। घटना से कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया। घटना की जानकारी गाडगे नगर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहंुच पंचनामा करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   12 Dec 2022 4:24 PM IST












