- Home
- /
- भुजबल की सेहत को लेकर पवार की सरकार...
भुजबल की सेहत को लेकर पवार की सरकार को चेतावनी

डिजिटल डेस्क मुंबई। जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री व राकांपा नेता छगन भुजबल की सेहत को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। पवार ने भुजबल की सेहत को लेकर चिंता व्यक्ति करते हुए कहा है कि यदि उन्हें उचित इलाज नहीं मिला और उनका स्वास्थ्य और बिगडा तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
जेजे अस्पताल में जारी है उपचार
महाराष्ट्र सदन सहित मनी लांड्रिंग के आरोपों को चलते पिछले दो साल से जेल में बंद 72 वर्षीय भुजबल इन दिनों बीमार हैं और जेजे अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पिछले दिनों विधान परिषद में कांग्रेस-राकांपा के विधायकों ने भुजबल का निजी अस्पताल में इलाज कराए जाने की मांग की थी। अब पवार ने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। अंग्रेजी में लिखे पत्र में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से भुजबल के स्वास्थ्य को लेकर मुझे चिंता हो रही है। बीते 14 मार्च 2016 से वे जेल में हैं। इस बीच उनकी सेहत खराब होती जा रही है। यह न्यायलयीन मामला है।
जनता के लिए किए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता
अदालत ने अभी तक भुजबल को लेकर कोई फैसला नहीं दिया है। जब तक अदालत का फैसला नहीं आता भुजबल निर्दोष ही माने जाएंगे। ‘जमानत एक नियम है जबकि जेल अपवाद है’ यह नियम भुजबल के लिए भी लागू होता है। दुर्भाग्य से हर बार भुजबल की जमानत नामंजूर हो गई पर मैं इस बारे में बोलना नहीं चाहता। छगन भुजबल ओबीसी नेता हैं। उन्होंने अपने जीवन के 50 साल सार्वजनिक जीवन के लिए समर्पित किया है। मुंबई के महापौर से लेकर पीडब्लूडी मंत्री तक की जिम्मेदारी निभाई है। महाराष्ट्र की जनता के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।
तो आप की सरकार जिम्मेदार
पवार ने अपने पत्र में कहा है कि मैं ज्यादा कुछ नहीं बस यह चाहता हूं कि भुजबल को उचित इलाज की सुविधा मिले। यह उनका संवैधानिक अधिकार भी है। मुझे विश्वास है कि भुजबल की बढ़ती उम्र और खराब सेहत को देखते हुए उनके इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। अपने पत्र में पवार ने यह भी लिखा है कि ‘ मुझे यह लिखते हुए दुख हो रहा, पर यदि योग्य उपचार के अभाव में भुजबल की सेहत खराब होती है तो इसके लिए आप की सरकार जिम्मेदार होगी।
Created On :   10 March 2018 5:02 PM IST