पीएमसी बैंक का पूर्व निदेशक बिहार से गिरफ्तार 

Former director of PMC Bank arrested from Bihar
पीएमसी बैंक का पूर्व निदेशक बिहार से गिरफ्तार 
नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की थी तैयारी पीएमसी बैंक का पूर्व निदेशक बिहार से गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव (पीएमसी) बैंक के पूर्व निदेशक दलजीत सिंह बाल को बिहार में दबोच लिया गया था। उसे उस वक्त पकड़ा गया जब वह परिवार के साथ नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की तैयारी कर रहा था। उसे पूर्वी चंपारण के रक्सौल से भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया। 4355 करोड़ रुपए के पीएमसी बैंक घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बाल समेत 10 निदेशकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था।  

दलजीत अपनी पत्नी और बेटे के साथ नेपाल में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। वह परिवार के साथ एक मंहगी कार में सवार था। छानबीन के दौरान उसके पास से हवाई यात्रा का टिकट मिला है जो काठमांडु से कनाडा की यात्रा के लिए था। इसके अलावा दलजीत के पास कनाडा का वीजा भी था। इसी दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि उसके खिलाफ पीएमसी बैंक घोटाला मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ है। इसके बाद उसे रोक लिया गया और रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया गया। रक्सौल पुलिस ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को दलजीत के पकड़े जाने की सूचना दी। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम दलजीत को हिरासत में लेने के लिए रवाना हो चुकी है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 2019 में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी तभी से दलजीत फरार था। वह अदालतों से अग्रिम जमानत हासिल करने की कोशिश में भी नाकाम रहा था।  

Created On :   3 Feb 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story