फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए पूर्व गृहमंत्री देशमुख

Former Home Minister Deshmukh did not appear before ED again
फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए पूर्व गृहमंत्री देशमुख
पांचवी बार समन फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए पूर्व गृहमंत्री देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिग के आरोपों का सामना कर रहे राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से भेजे जा रहे समन को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशमुख ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए। देशमुख ने अपने वकील के हाथों ईडी को भेजे पत्र में कहा है कि वे अपनी स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए अभी भी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगलवार को ईडी ने देशमुख को समन जारी कर बुधवार को उन्हें अपने कार्यालय में हाजिर रहने को कहा था। यह पांचवा मौका है जब ईडी के समन बावजूद  71 वर्षीय देशमुख उसके सामने हाजिर नहीं हुए हैं। 

देशमुख ने ईडी के समन के जवाब में अपने वकील के माध्यम से मामले के जांच अधिकारी को तीन पन्नों को जवाब भेजा है। जिसमें देशमुख ने कहा है किसुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता(सीआरपीसी) के तहत  मेरे सारे कानून विकल्प खुले रखे हैं। और उन्हें इस्तेमाल करने की छूट भी दी है। जिसके तहत मेरे पास कोर्ट में इस मामले को रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर करने की भी छूट हैं। पत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख ने कहा है कि वे एक-दो दिन में अपनी स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कानूनी विकल्पों का सहारा लेंगे। 

देशमुख ने कहा है कि वे कानून का पालन करनेवाले नागरिक हैं। उन्होंने पत्र में ईडी से आग्रह किया है कि जब तक कोर्ट उनकी ओर से किए जानेवाले आवेदन पर उचित आदेश नहीं जारी करती है तब तक ईडी ऑनलाइन तरीके से उनका जवाब दर्ज करे। देशमुख के इस जवाब के बाद ईडी अब कौन सा कदम उठाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने देशमुख को कोई राहत नहीं दी थी पर उन्हें उपलब्ध कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करने की छूट दी थी। 
 

Created On :   18 Aug 2021 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story