माब लीचिंग मामले में विशेष कानून बनाने की मांग, गृहमंत्री से मिले पूर्व मंत्री अहमद

Former minister Ahmed met with Home Minister, demanding special legislation in Mab leaching case
माब लीचिंग मामले में विशेष कानून बनाने की मांग, गृहमंत्री से मिले पूर्व मंत्री अहमद
माब लीचिंग मामले में विशेष कानून बनाने की मांग, गृहमंत्री से मिले पूर्व मंत्री अहमद

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। माब लीचिंग अर्थात भीड़ के हमले मामलों पर रोक लगाने के लिए विशेष कानून बनाने की मांग पूर्व मंत्री डॉ.अनीस अहमद ने की है। गुरुवार को उन्होंने गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर उन्हें एक निवेदन सौंपा साथ ही राज्य की कानून की स्थिति पर चर्चा की। डॉ.अहमद ने कहा कि पालघर में तीहरा हत्याकांड अमानवीय है। इस प्रकरण में आरोपियों पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रयास भी कर रही है। लेकिन इस तरह की वारदातों की पुनरावृति नहीं होना चाहिए। इसके लिए ऐसा कानून बनाए जाए ताकि कोई भी ऐसे अपराध करने की हिम्मत न जुटा पाए।

माब लीचिंग के दोषियों को फांसी या 25 साल तक कैद की सजा मिलनी चाहिए। डॉ.अहमद ने गृहमंत्री से कहा कि जल्द ही वे नया कानून बनाने के लिए विधेयक तैयार करें। देश भर में माब लीचिंग की घटनाएं हो रही है। इन घटनाओं से समाज में भय का वातावरण बन रहा है। गृहमंत्री से चर्चा के समय राकांपा के शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल कोटेचा, गोपाल पट्‌टम, नरु जिचकार, एड नफीस व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 
अहमद के सुझाव
-जल्द विधेयक लाकर एंटी माब लीचिंग कानून बनाएं
- हिंसा  में शामिल भीड़ को गैर जमानती अपराध में शामिल करें।
-अपने कर्तव्य का सही निर्वहन नहीं करने पर संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें।
-अभियुक्तों को आजीवन कारावास और विशेष मामलों में मृत्युदंड की सजा मिले।
-पीड़ित के परिवार को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा मिलें।
-गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाए। 

Created On :   23 April 2020 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story