‘पूर्व मंत्री कदम ने परब के खिलाफ सोमैया को दी जानकारी’

Former minister Kadam informed Somaiya against Parab
‘पूर्व मंत्री कदम ने परब के खिलाफ सोमैया को दी जानकारी’
मनसे नेता का आरोप  ‘पूर्व मंत्री कदम ने परब के खिलाफ सोमैया को दी जानकारी’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ भाजपा नेता किरीट सोमैया को सारी जानकारी उपलब्ध कराने वाले शिवसेना के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामदास कदम हैं। मनसे के राज्य सचिव व खेड के नगराध्यक्ष वैभव खेडेकर ने प्रेस कांफ्रेस कर यह आरोप लगाए हैं। इसको लेकर एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है। हालांकि कदम ने इन आरोपों को गलत बताते हुए इसे पूरी तरह खारिज किया है।  खेडेकर ने कहा कि कदम ने प्रसाद कर्वे नामक व्यक्ति के माध्यम से सूचना अधिकार (आरटीआई) से सारी जानकारी जुटाई और उसे पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया को सौप दिया।खेडेकर ने कहा कि कदम द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर सोमैया ने परब के दापोली स्थित अवैध रिसार्ट का मामला उठाया। कदम शिवसेना में होने का बावजूद ठाकरे सरकार को अस्थिर करने में जुटे हैं। 

तुलजा भवानी की शपथ, सोमैया से मेरा कोई सम्पर्क नहीः कदम 
खेडेकर के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कदम ने कहा कि अनिल परब मेरे अच्छे मित्र हैं। मैं तुलजा भवानी की कसम खा कर कहता हूं कि सोमैया से मेरा कोई सम्पर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ आरोप लगाने वाले दोनों लोग कभी मेरे मातहत काम करते थे। दोनों शिवसेना से गद्दारी कर दूसरी पार्टी में चले गए। संजय कदम को मेरे बेटे ने चुनाव में भारी मतों से हराया था। जबकि खेड के नगराध्यक्ष वैभव खेडेकर के कई भ्रष्टाचार मैं बाहर लाया। इसी से नाराज हो कर वे मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। कदम ने कहा कि पिछले दस पंद्रह वर्षों में मै कभी सोमैया से नहीं मिला। मेरे बेटे को विधायक बनाने में परब का महत्वपूर्ण योगदान है। 

Created On :   2 Oct 2021 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story