पूर्व मंत्री मुकेश नायक आज आयेंगे पन्ना 

Former minister Mukesh Nayak will come to Panna today
पूर्व मंत्री मुकेश नायक आज आयेंगे पन्ना 
पन्ना पूर्व मंत्री मुकेश नायक आज आयेंगे पन्ना 

डिजिटल डेस्क पन्ना। प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान 22 दिसंबर को पन्ना आएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री नायक जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठक में शामिल होंगे और उसके बाद पवर्ई के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री नायक 10 बजे सुबह पन्ना पहुंचेंगे। 

Created On :   22 Dec 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story