- Home
- /
- पूर्व मंत्री मुकेश नायक का पांच...
पूर्व मंत्री मुकेश नायक का पांच दिवसीय दौरा आज से

By - Bhaskar Hindi |20 Dec 2022 12:11 PM IST
पन्ना पूर्व मंत्री मुकेश नायक का पांच दिवसीय दौरा आज से
डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधानसभा पवई के पूर्व विधायक मुकेश नायक का 20 दिसंबर से 5 दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनके निज सचिव सूरज द्विवेदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 20 दिसंबर को प्रात: 11 बजे ग्राम टांई, 12 बजे बुधेडा, दोपहर 1 बजे चौमुखा, 2 बजे झिलमिला, 3 बजे मुराछ, 4 बजे हिनौता, शाम 5 बजे उमरिया, व 6 बजे नरगी के बाद पवई पहुंचकर आमजन व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। श्री नायक रात्रि विश्राम पवई में ही करेंगे। दो दिनों तक लगातार पवई ब्लाक व तीन दिन शाहनगर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे।
Created On :   20 Dec 2022 5:40 PM IST
Next Story