- Home
- /
- मैहर में पुलिसकर्मियों से भिड़े...
मैहर में पुलिसकर्मियों से भिड़े पूर्व मंत्री के पुत्र

डिजिटल डेस्क, सतना। मुंडन के लिए सबसे उत्तम और अंतिम मुहूर्त होने के कारण मैहर मंदिर परिसर में सोमवार को भारी भीड़ उमड़ी। ऐसी अव्यवस्था फैली कि नोंक-झोंक शुरू हो गई। राज्य के एक पूर्व मंत्री के नेता पुत्र भी भड़क गए और उनकी भी पुलिस कर्मियों से ठन गई। दरअसल, राज्य के पूर्व मंत्री जुगलकिशोर बागरी के पुत्र और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी भी मैहर पहुंचे।
यहां मंदिर मार्ग पर पड़ने वाले बंधा बैरियर में पार्किंग के लिए रोके जाने पर पुष्पराज की बैरियर कर्मियों के बाद पुलिस कर्मियों से भी नोंक-झोंक हो गई। कुछ ही देर में वहां मजमा लग गया। हालांकि बात ज्यादा आगे नही बढ़ी। लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया।
मैहर स्थित माता शारदा देवी मंदिर परिसर में मुंडन कराने के महत्व और मान्यता के कारण सोमवार को मंदिर में सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ बढ़ने के कारण अव्यवस्था की स्थिति भी बनी। हर कोई परिवार के साथ मंदिर प्रांगण में पहुंचना चाहता था, ताकि जल्दी बच्चे का मुंडन संस्कार कराया जा सके। मंदिर में मुंडन के लिए भी मंदिर प्रबन्ध समिति ने ठेका दे रखा है।
Created On :   3 July 2017 8:44 PM IST