ठगी व ब्लैकमेलिंग के मामलों में चर्चित पूर्व राकां नेता साहिल सैयद

Former NC leader Sahil Syed, known for cheating and blackmailing
ठगी व ब्लैकमेलिंग के मामलों में चर्चित पूर्व राकां नेता साहिल सैयद
ठगी व ब्लैकमेलिंग के मामलों में चर्चित पूर्व राकां नेता साहिल सैयद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ठगी व ब्लैकमेलिंग के मामलों में चर्चित पूर्व राकां नेता साहिल सैयद को एक बार फिर अपराध शाखा पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। इस बार उसकी गिरफ्तारी हुडकेश्वर थाने में धारा 386, 420,504,506,509, 67 के तहत दर्ज मामले में की गई है। इस मामले की शिकायत एक महिला ने दर्ज कराई थी। इस मामले में साहिल, उसके छोटे भाई तौफिक, उसकी पत्नी नीलिमा जायस्वाल, जुबैर खान व अन्य आरोपियों का समावेश है। इस मामले में साहिल की तीसरी पत्नी नीलिमा को गिरफ्तारी पूर्व जमानत मिल चुकी है। इस मामले की जांच अपराध शाखा पुलिस को सौंपी गई है।

गुप्त सूचना मिली थी कि, साहिल सैयद किसी धार्मिक स्थल पर आयोजित बैठक में जा रहा है।  पुलिस ने 29 दिसंबर की मध्यरात्रि में उसे सदर क्षेत्र से जाते समय दबोच लिया। आरोपी साहिल सैयद को बुधवार को अपराध शाखा पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने उसे 1 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। नागपुर में ठगबाजी और ब्लैकमेलिंग को लेकर चर्चित साहिल खुर्शिद सैयद के कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। एक के बाद एक उसके खिलाफ आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। नगरसेवक दयाशंकर तिवारी को हनी ट्रैप में फंसाने के मामले से साहिल सैयद चर्चा में आया था। साहिल पर अब तक करीब 9 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। 

 

Created On :   31 Dec 2020 7:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story