किला स्पर्धा : 45 घंटे परीक्षण के बाद परिणाम की घोषणा

Fort Competition: Results announced after 45 hours of testing
किला स्पर्धा : 45 घंटे परीक्षण के बाद परिणाम की घोषणा
किला स्पर्धा : 45 घंटे परीक्षण के बाद परिणाम की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी  दीपावली के अवसर पर शहर की संस्था शिव वैभव द्वारा किला स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसका परिणाम स्पर्धा आयोजक रमेश सातपुते द्वारा घोषित किया गया। स्पर्धा तीन समूहों में आयोजित की गई। निर्णायकों ने 45 घंटे के परीक्षण के बाद परिणाम घोषित किए। तीन समूहों में 80 हजार से अधिक नकद पुरस्कार दिए गए। निर्णायकों में ब्रिगेडियर सुनील गावपांडे, दुर्ग अभ्यासक अतुल गुरु रहे। 

ये रहे विजेता
शिव किला समूह में प्रथम पुरस्कार किला देवगिरी किलेदार प्रतिष्ठान गंजीपेठ द्वारा निर्मित किले को मिला, द्वितीय किला प्रतापगढ़ पुष्कर दहासहस्त्र, अजिंक्य जोशी महल द्वारा निर्मित, तृतीय किला रायगढ़ मंदार व अर्णव उट्टलवार द्वारा निर्मित, विशेष पुरस्कार विजय दुर्ग निखिव व कुणाल शेंडे जुना सक्करदरा द्वारा निर्मित, प्रोत्साहन पुरस्कार किला प्रतापगढ़ छावा प्रतिष्ठान महल द्वारा निर्मित, किला तोरण विभव व नीलिमा साठे द्वारा निर्मित, किला सिंधु दुर्ग डॉ. प्राची व डॉ. समीर तारेकर को पुरस्कार प्रदान किया गया। 
वैदर्भीय किला समूह में प्रथम सीताबर्डी किला मंगेश बारसागडे द्वारा निर्मित, द्वितीय किला अंबागढ़ विहार दांडेकर  द्वारा निर्मित, तृतीय किला नंदिवर्धन ऋग्वेद तराले द्वारा निर्मित और प्रोत्साहन पुरस्कार किला नगरधन गुलाब उमाले द्वारा निर्मित किला को मिला। 
काल्पनिक किला समूह में प्रथम विदर्भ वनवासी कल्याण आश्रम, द्वितीय वाल्मीकि नगर हिंदी माध्यमिक शाला, तृतीय प्रतिमा जोहरापुरकर, विशेष स्नेहा वाडकर आदि को दिया गया। 

Created On :   27 Nov 2020 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story