- Home
- /
- यवतमाल में मिले और 6 पॉजिटिव, 85 तक...
यवतमाल में मिले और 6 पॉजिटिव, 85 तक पहुंचा आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। मंगलवार 28 अप्रैल को यवतमाल में 6 नए संक्रमित मिलने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। 6 नए मरीजों के साथ अब शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 85 तक पहुंच चुकी है। इनमें से 75 अस्पताल में उपचाररत हैं। मात्र 72 घंटे में कुल 61 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिससे शहर में हालात गंभीर हो चुके हैं।
अमरावती में 4 संक्रमित,26 हुई संख्या
अमरावती शहर में एक महिला समेत चार लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि प्रशासन ने मंगलवार 28 अप्रैल को की है। इसके साथ ही अब शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो चुकी है और 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिन क्षेत्रों में 4 नये संक्रमित पाए गए हैं, उन इलाकों को सील कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया में प्रशासन जुट गया है।
चंद्रपुर में मरकज से आए 13 गिरफ्त में
चंद्रपुर: कोरोना संक्रमण के दौर में दिल्ली के मरकज से चंद्रपुर आए 11 विदेशी व 2 बाहरी राज्य के नागरिकों को उनके क्वारंटाइन से बाहर होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर मंगलवार 28 अप्रैल को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई। 5 अप्रैल को ही शहर पुलिस थाने में उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया था। जांच-पड़ताल व सारे दस्तावेज खंगालने के बाद शहर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
Created On :   28 April 2020 10:00 PM IST