लूटपाट की फिराक में बैठे चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नकाबपोश आरोपी डकैती की योजना बनाकर हनवतखेड़ फाटा के पास छिपे बैठे थे। लेकिन उनकी इस योजना को असफल करते हुए पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। आरोपियों के पास से तलवार, चाकू और मिर्ची की पुड़िया बरामद हुई है। यह कार्रवाई परतवाड़ा पुलिस ने मंगलवार की देर रात अंजनगांव मार्ग पर की। जानकारी के अनुसार परतवाड़ा पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि कुछ लोग चेहरे पर दुपट्टा बांधकर हनवतखेड़ा फाटा के पास छिपे बैठे हैं। पुलिस ने तुरंत अंजनगांवमार्ग स्थित हनवतखेड फाटा के पास जाल बिछाते हुए छापामार कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ कालू घनश्याम यादव, शंतनू तायडे, राहुल दंडाले व शोएब खान शब्बीर खान उर्फ बंटी मैकेनिकल को गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस को देख मौके से पांचवां आरोपी सैमुअल नितीन सोनी भाग निकला। गिरफ्तार चारों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 2 तलवार, एक चाकू व मिर्ची की दो पुड़िया ऐसा कुल 94 हजार रुपए का माल जब्त किया। गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ परतवाड़ा थाने मंे धारा 399, 402 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है व फरार सैमुअल सोनी की तलाश की जा रही है।
Created On :   16 Feb 2023 6:12 PM IST