खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में चार नामजद

Four booked for abetment to suicide
खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में चार नामजद
अमरावती खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में चार नामजद

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एक सप्ताह पूर्व सूतगिरणी परिसर में पेड़ से लटककर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया था। पत्नी की शिकायत तथा मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर खुदकुशी के लिए उकसाने हेतु चार आरोपियों के खिलाफ बडनेरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  बता दें कि, बडनेरा थाना क्षेत्र के तहत निंभोरा रोड पर डीजी कॉटन सूतगिरणी की बंजर जमीन पर पलस के पेड़ से फांसी लगाकर श्रीकृष्ण अवधुत हिराेले नामक 48 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिसमें उल्लेख किया गया था कि, श्रीकृष्ण ने आरोपी पवन कदम, यावले, यादव व सिंधी नामक व्यक्ति से उधारी में पैसे लिए थे।  पैसे चुकाने के बावजूद आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे। जिससे वह चिंतित रहता था और इसी बात से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी द्वारा मंगलवार को बडनेरा थाने में शिकायत दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   21 Sept 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story